Ad
अनिल कुंबले के नाम 619 टेस्ट विकेट और 337 वनडे विकेट थे। शेन वार्न और मुरलीधरन के बाद कुंबले दुनिया के तीसरे ऐसे स्पिनर हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनकी गेंदबाज़ी में टॉप और पेस स्पिन ज्यादा देखने को मिलती थी। उनके अंदर गजब की विकेट लेने की क्षमता था। 2000 के बाद वनडे में कुंबले को भारत की तरफ कम मैच खेलने को मिले क्योंकि उस वक्त हरभजन सिंह का उदय हो रहा था। लेकिन इस मिश्रित टीम में कुंबले के सामने वेटोरी और भज्जी दोनों नहीं टिके और उन्हें जगह मिली।
Edited by Staff Editor