Ad
किसी स्मार्ट तेज गेंदबाज़ की बात जब होती है, तो शेन बांड का नाम उसमें जरुर आता है। शेन बांड का करियर भले ही छोटा रहा हो लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से दुनिया भर के बल्लेबाजों में खौफ भर दिया था। उनकी गेंदों में अदभुत तेजी होती थी, जो बल्लेबाजों को चौंकती थी। उनकी गेंदों में तेजी के साथ-साथ असाधारण स्विंग होती थी। खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांड ने सबसे शानदार गेंदबाज़ी की। उनके समय में ऑस्ट्रेलिया दुनिया की सबसे खतरनाक टीम मानी जाती थी। लेकिन लगातार चोटों की वजह से बांड ने मात्र 18 टेस्ट और 82 वनडे मैच ही खेले। लेकिन उन्होंने अपने इतने छोटे से करियर में काफी प्रभावित किया। इसी वजह से हमने उन्हें इस मिश्रित टीम का भी अंग बनाया है।
Edited by Staff Editor