#3 वीरेंदर सहवाग
Ad
आधुनिक क्रिकेट के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक वीरेंदर सहवाग डेयरडेविल जैसा अप्रोच रखने वाले खिलाड़ी थे। वह अपनी आक्रामकता की वजह से कई बार दिग्गज सचिन को भी छाए में कर लेते थे। वह किसी भी प्रारूप में खेलते थे, उनका अंदाज एक ही होता है। हैण्ड-ऑय कोआर्डिनेशन से खेलने वाले वीरू गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देते थे। वीरू ने नर्वस नाइनटीज का मिथक भी तोड़ दिया था। नजफ़गढ़ के सुल्तान वीरू की स्ट्राइक रेट वनडे में 104 थी। उनकी इसी धमाकेदार बल्लेबाज़ी की वजह इस लिस्ट में गांगुली जगह नहीं बना पाए।
Edited by Staff Editor