#4 मार्टिन क्रो
Ad
रोस टेलर और केन विलियमसन की तुलना में मार्टिन क्रो बेहतरीन खिलाड़ी थे, जिनकी कैंसर से मौत हो चुकी है। न्यूज़ीलैंड के क्रिकेट इतिहास में क्रो की तुलना किसी से नहीं हो सकती। उन्होंने खेल के दोनों प्रारूपों में कमाल का खेल दिखाया था। बतौर कप्तान क्रो काफी सफल रहे थे, उन्होंने 1992 के वर्ल्डकप में न्यूज़ीलैंड की सफल अगुवाई की थी। टूर्नामेंट में उन्होंने 456 रन बनाये थे। सेमीफ़ाइनल में भी उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन इंजमाम के 37 गेंदों में 60 रन ठोंककर उनके सपने को तोड़ दिया था। क्रिकेट में ऑफस्पिनर से पहला ओवर डलवाने की शुरुआत उन्होंने ही की थी। 72 के स्ट्राइक रेट से खेलने वाले क्रो का करियर शानदार रहा था।
Edited by Staff Editor