Ad
80 के दशक के क्रिकेट के चाहने वाले रिचर्ड हैडली को नहीं भूल सकते हैं। वह एक बेहतरीन आलराउंडर थे। बतौर गेंदबाज़ वह कमाल की गेंदबाज़ी करते थे। उनकी तुलना इमरान खान, इयान बाथम और कपिल देव से होती थी। इस लिए उन्हें इस टीम जगह देना बनता है। 90 के दशक में उनके नाम सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट थे। वहीं वनडे में भी उनका रिकॉर्ड शानदार था। हैडली की मुख्य ताकत उनकी गेंदबाज़ी थी। जिससे विपक्षी बलेबाज़ डरते थे।
Edited by Staff Editor