Ad
1994 में जब कपिल देव ने संन्यास ले लिए तो उसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज़ी जवागल श्रीनाथ के कंधो पर आ टिकी। ग्लेन मैग्रा और शान पोलाक की लीग में भले ही वह न रहे हों लेकिन वह भारत के क्वालिटी गेंदबाज़ थे। मैसूर एक्सप्रेस के नाम से मशहूर रहे श्रीनाथ ने भारतीय क्रिकेट की तकरीबन 10 साल से ज्यादा सेवा की। 229 वनडे में उन्होंने 315 विकेट लिए, साथ ही वनडे में वह भारत की ओर से उस समय सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। निचले क्रम में श्रीनाथ तेजी से रन बनाने में भी माहिर थे।
Edited by Staff Editor