भारतीय कप्तान विराट कोहली किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, वर्तमान में वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं। अपनी निरंतरता और रन बनाने की भूख की वजह से वह टी-20 प्रारूप के ब्रैडमैन हैं। कोहली ने अभी तक खेले सभी टी -20 मैचों में 40 की औसत और 133.33 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 7744 रन बनाए हैं। जबकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने लगभग 50 की शानदारऔसत से रन बनाए हैं। उन्होंने भारत को अकेले दम पर कई मैच जिताये हैं और दबाव में भी बढ़िया प्रदर्शन किया है। कोहली ने अपने टी -20 करियर में चार शतक लगाए हैं और यह चारों शतक उन्होंने आईपीएल सीज़न 2016 में बनाए थे। इस सूची में वह नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने के लिए वह एकदम सही विकल्प हैं। #4 एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) हाल में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के कलात्मक बल्लेबाज़ इस सूची में शामिल होने के लिए एकदम उपयुक्त हैं। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक रहे हैं और उनके संन्यास लेने से विश्व क्रिकेट को भारी क्षति पहुंची है। । डीविलियर्स के पास किसी भी गेंद को मैदान के चारों ओर मारने की अदभुत क्षमता है। अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म दिन में वह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शानदार फ़िनिशर साबित हुए हैं। अपने टी -20 करियर में, डीविलियर्स ने 147.91 की ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट से तीन शतक और 45 अर्धशतकों के साथ कुल 6649 रन बनाए हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय वनडे प्रारूप में सबसे तेज़ शतक का रिकार्ड उनके नाम है, उन्होंने 31 गेंदों में यह शतक बनाया था। #5. सुरेश रैना (भारत) सुरेश रैना टी-20 प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है और उनका रिकॉर्ड इसकी तसदीक करता है। रैना ने आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, उन्होंने आईपीएल के प्रत्येक सीज़न में शानदार रन बनाए हैं। सभी आईपीएल सत्रों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है। उन्होंने 176 आईपीएल मैचों में कुल 4985 रन बनाए हैं। वहीं भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए भी उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियाँ खेली हैं। वह किसी टी-20 मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। टी-20 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 296 मैचों में 140 की बढ़िया स्ट्राइक रेट के साथ कुल 7929 रन बनाए हैं।