इस टीम में शामिल हैं छह बल्लेबाज़, एक ऑल राउंडर और चार विशेषज्ञ गेंदबाज़
Advertisement
क्रिकेट का खेल खिलाड़ियों के ज़बरदस्त प्रदर्शन की वजह से और भी रोमांचक हो जाता है। इस खेल में जितना मज़ा गेंदबाजों को देखने में आता है शायद उससे कहीं ज्यादा मज़ा बल्लेबाजों को देखने में आता है। देखा जाये तो क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे महान बल्लेबाज़ गुज़रे हैं जिनकी बल्लेबाज़ी देखने के लिए समर्थक दूर दूर से मैदान में जमा हो जाते थे।
बल्लेबाजों के भी दो अलग-अलग तरह के अंदाज़ होते हैं जो प्राकृतिक होते हैं, क्रिकेट जगत में अधिकतर बल्लेबाज़ दाएँ हाथ के होते हैं और बाएँ हाथ के बल्लेबाजों की संख्या काफी कम है। पर जितना मज़ा बाएँ हाथ के बल्लेबाजों को बल्लेबाज़ी करते देख आता है शयद उतना मज़ा दाएं हाथ के बल्लेबाजों को देखकर नहीं आता है।
क्रिकेट का खेल पिछले कुछ दशक में उम्दा दर्जे के बाएँ हाथ के खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल का गवाह बना है। ख़ास कर वनडे क्रिकेट में बाएँ हाथ के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है जिन्होंने अलग अलग देशों के लिए खेला है। अगर मेरे व्यक्तिगत विचार को सामने लाया जाये तो बाएँ हाथ के बालेबाज़ अधिक स्टाइलिश और खूंखार होते हैं।
यहां आपके सामने बाएँ हाथ के खिलाड़ियों की पूरी एक टीम है जिसने वनडे क्रिकेट में अपनी छांप छोड़ी है।
#1 एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया - ओपनर और विकेटकीपर)
ज़िक्र बाएँ हाथ के खिलाड़ियों का हो और गिलक्रिस्ट का नाम न आये हो असंभव है। ऑस्ट्रेलिया का ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ विश्व क्रिकेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों की फेहरिस्त में आता है। ग्लिक्रिस्ट ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ होने की श्रेणी को बिल्कुल पलट कर ही रख दिया वो जिस तरह से गेंदबाजों की गेंदबाजी से खेलते हैं, उनका मज़ाक बनाते हैं ये अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है।
हेडेन के साथ उनकी सलामी बल्लेबाजी से हर टीम का गेंदबाज़ खौफ़ खाता है। गिलक्रिस्ट ने साल 2007 के वर्ल्डकप फाइनल में जिस तरह की बल्लेबाज़ी की थी वो सच में लाजवाब थी। गिलक्रिस्ट के बनाये गए 149 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया लगातार तीसरी बार वर्ल्डकप जीतने में कामयाब हुई थी।
गिलक्रिस्ट के नाम वनडे क्रिकेट में 96.94 के स्ट्राइक रेट से करीब 10,000 रन दर्ज है जिसमें 16 शतक और 55 अर्धशतक शामिल है। इसी के साथ विकेट कीपिंग में गिलक्रिस्ट ने 472 शिकार किए हैं जिनमें 417 कैच और 55 स्टंपिंग शामिल हैं। गिलक्रिस्ट ने भारत के खिलाफ 2008 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था।