वनडे क्रिकेट में बाएं हाथ के खिलाड़ियों की ऑल टाइम-XI

gilchrist-1-1471453630-800

क्रिकेट का खेल खिलाड़ियों के ज़बरदस्त प्रदर्शन की वजह से और भी रोमांचक हो जाता है। इस खेल में जितना मज़ा गेंदबाजों को देखने में आता है शायद उससे कहीं ज्यादा मज़ा बल्लेबाजों को देखने में आता है। देखा जाये तो क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे महान बल्लेबाज़ गुज़रे हैं जिनकी बल्लेबाज़ी देखने के लिए समर्थक दूर दूर से मैदान में जमा हो जाते थे। बल्लेबाजों के भी दो अलग-अलग तरह के अंदाज़ होते हैं जो प्राकृतिक होते हैं, क्रिकेट जगत में अधिकतर बल्लेबाज़ दाएँ हाथ के होते हैं और बाएँ हाथ के बल्लेबाजों की संख्या काफी कम है। पर जितना मज़ा बाएँ हाथ के बल्लेबाजों को बल्लेबाज़ी करते देख आता है शयद उतना मज़ा दाएं हाथ के बल्लेबाजों को देखकर नहीं आता है। क्रिकेट का खेल पिछले कुछ दशक में उम्दा दर्जे के बाएँ हाथ के खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल का गवाह बना है। ख़ास कर वनडे क्रिकेट में बाएँ हाथ के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है जिन्होंने अलग अलग देशों के लिए खेला है। अगर मेरे व्यक्तिगत विचार को सामने लाया जाये तो बाएँ हाथ के बालेबाज़ अधिक स्टाइलिश और खूंखार होते हैं। यहां आपके सामने बाएँ हाथ के खिलाड़ियों की पूरी एक टीम है जिसने वनडे क्रिकेट में अपनी छांप छोड़ी है। #1 एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया - ओपनर और विकेटकीपर) ज़िक्र बाएँ हाथ के खिलाड़ियों का हो और गिलक्रिस्ट का नाम न आये हो असंभव है। ऑस्ट्रेलिया का ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ विश्व क्रिकेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों की फेहरिस्त में आता है। ग्लिक्रिस्ट ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ होने की श्रेणी को बिल्कुल पलट कर ही रख दिया वो जिस तरह से गेंदबाजों की गेंदबाजी से खेलते हैं, उनका मज़ाक बनाते हैं ये अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। हेडेन के साथ उनकी सलामी बल्लेबाजी से हर टीम का गेंदबाज़ खौफ़ खाता है। गिलक्रिस्ट ने साल 2007 के वर्ल्डकप फाइनल में जिस तरह की बल्लेबाज़ी की थी वो सच में लाजवाब थी। गिलक्रिस्ट के बनाये गए 149 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया लगातार तीसरी बार वर्ल्डकप जीतने में कामयाब हुई थी। गिलक्रिस्ट के नाम वनडे क्रिकेट में 96.94 के स्ट्राइक रेट से करीब 10,000 रन दर्ज है जिसमें 16 शतक और 55 अर्धशतक शामिल है। इसी के साथ विकेट कीपिंग में गिलक्रिस्ट ने 472 शिकार किए हैं जिनमें 417 कैच और 55 स्टंपिंग शामिल हैं। गिलक्रिस्ट ने भारत के खिलाफ 2008 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। #2 सौरव गांगुली (भारत – ओपनर और कप्तान) ganguly-1471453646-800 प्रिंस ऑफ़ कोलकाता के नाम से मशहूर यह भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिकेट इतिहास में एक सफल बल्लेबाज़ के साथ-साथ सफल कप्तान के रूप में जाना जाता है। बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज़ ने अपने करियर में गेंदबाजों को जितना परेशां किया है शायद ही किसी बल्लेबाज़ ने किया होगा। “गॉड ऑफ़ ऑफसाइड” के नाम से प्रसिद्ध ये बल्लेबाज़ जब मैदान में सचिन तेंदुलकर के साथ बल्लेबाज़ी करने उतरता था तो वो पल गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होता था। श्रीलंका के खिलाफ 1999 वर्ल्डकप में उनकी खेली गई 183 रनों की पारी को कोई भी भारतीय समर्थक चाह कर भी नहीं भूल पायगा। गांगुली उस भारतीय टीम के कप्तान भी रहे हैं जिसने ऐतिहासिक नैटवेस्ट सीरीज़ अपने नाम की थी और साल 2003 में भारतीय टीम को फाइनल में भी पहुँचाया था। गांगुली ने अपने वनडे करियर में 41.02 के औसत से 11,000 से अधिक रन बनाये हैं। #3 ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज़ - बल्लेबाज़) lara-1471453658-800 क्रिकेट इतिहास का एक और बाएँ हाथ का दिग्गज बल्लेबाज़ जिसे हम ब्रायन चार्ल्स लारा के नाम से जानते हैं हमारी इस फेहरिस्त में मौजूद है। लारा का बल्ला जब चलता था तो गेंदबाज़ भी सामने आने से डर जाता था। लारा के ह्यूज बैटलिफ्ट और खूबसूरत बल्लेबाजी अंदाज़ से सभी उनके कायल थे। लारा ने साल 1990 में वेस्टइंडीज़ के लिए अपना डेब्यू किया था, और अपने 17 साल के करियर में लारा ने 299 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 19 शतक और 63 अर्धशतक की बदौलत 10,000 से भी ऊपर रन दर्ज हैं। लारा ने साल 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वेस्टइंडीज़ टीम की कप्तानी भी की थी। #4 कुमार संगकारा (श्रीलंका - बल्लेबाज़) sanga-2-1471453726-800 श्रीलंका के लिए चौथे नम्बर पर बल्लेबाज़ी करने वाला बाएँ हाथ का ये दिग्गज बल्लेबाज़ वनडे में रनों के मामले में सचिन से 4000 रन दूर है। संगकारा ने श्रीलंका के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और अपने दम पर टीम को कई बड़े मैच जिताए हैं। गिलक्रिस्ट की तरह ही विकेटकीपर बल्लेबाज़ में संगकारा भी अपना एक अलग ही मुकाम रखते हैं। संगकारा ने वनडे क्रिकट में 41.98 के औसत से 14,234 रन बनाये हैं जिसमें 25 शतक और 93 अर्धशतक शामिल हैं। #5 युवराज सिंह (भारत – बल्लेबाज़ और लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स) yuvraj-1471453739-800 क्रिकेट इतिहास का और इस फेहरिस्त का सबसे स्टाइलिश बाएँ हाथ का बल्लेबाज़ है ये भारतीय दिग्गज युवराज सिंह, जिनसे ना जाने कितने बड़े मैच अपने दम पर टीम इंडिया की झोली में डाले होंगे। लारा की तरह ही युव्राक भी हाई बैटलिफ्ट के साथ खेलना पसंद करते हैं। बल्ले के साथ-साथ युवी गेंद से भी कमाल दिखने में काफी माहिर हैं। ख़ास कर तब जब भारतीय टीम को किसी साझेदारी को तोडना होता था तब युवी ये कमाल करते थे। गेंदबाज़ी और बल्लेबज़ी के साथ-साथ युवी दुनिया के बेहतरीन फील्डरों में से एक हैं। युवी ने साल 2000 में केन्या के विरुद्ध अपना डेब्यू किया था। उनके नाम कई बड़े मैचों में मैच जिताऊ प्रदर्शन दर्ज हैं जिनका एक अदना सा उदहारण नैटवेस्ट सीरीज का फाइनल मैच है। युवी ने अपने करियर में 293 वनडे मैच खेलते हुए 8000 से भी अधिक रन बनाये हैं जिनमें 13 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं। वहीँ गेंदबाजी में युवी के नाम 111 विकेट भी दर्ज हैं। #6 माइकल बेवन (ऑस्ट्रेलिया – बल्लेबाज़ और लेफ्टआर्म चाइनामैन) bevan-1471453755-800 टेलएंडर्स के साथ बल्लेबाज़ी कर मैच को जिताने का सबसे बड़ा अनुभव अगर किसी के पास है तो वो है बाएँ हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ माइकल बेवन। इस फेहरिस्त में उनके बाद नाम आता है भारत के एम एस धोनी का। प्रेशर में कैसे खेलने है ये कोई जाकर बेवन से सीखे। बेवन ने कई बेमिसाल पारियां खेली हैं जिनमें इंग्लैण्ड के विरुद्ध वर्ल्डकप मैच की पारी अहम् है जहां ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रनों का लक्ष्य था और ऑस्ट्रेलिया 135/8 हो चुकी थी, बेवन ने एंडी बिकेल के साथ मिलकर 73 रनों की पारी खेली थी और टीम को मुश्किल से निकाला था। बेवन के नाम वनडे में 53.58 के औसत से करीब 7000 रन दर्ज हैं। #7 लांस क्लूज़नर (दक्षिण अफ्रीका – ऑलराउंडर ) klusener-1471453769-800 प्रोटियाज़ के इस बल्लेबाज़ के नाम कई बेहतरीन प्रदर्शन दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेली गई उनकी वर्ल्डकप की वो पारी कोई भी नहीं भूलना चाहेगा जिसमें डोनाल्ड की एक ग़लती की वजह से अफ्रीका क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। क्लूजनर अफ़्रीकी टीम में एक गेंदबाज़ के रूप में शामिल किये गए थे पर उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी में भी सुधार किया और एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में उभर कर आये। उन्होंने 171 वनडे मैच खेले हैं जिनमें 41.10 के औसत से 3500 रन, इसी के साथ उनके नाम 192 विकेट भी दर्ज हैं। #8 वसीम अकरम (पकिस्तान – लेफ्ट आर्म फ़ास्ट और लेफ्ट आर्म बैट ) wasim-1471453792-800 स्विंग के सुलतान के नाम से मशहूर ये खिलाड़ी अपने दौर का सबसे घातक गेंदबाज़ था जिसके डर से बड़े-बड़े बल्लेबाज़ खौफ़ खाते थे। गेंदबाजी के साथ साथ अकरम बल्ले से भी कमाल करने में सक्षम थे। अकरम वनडे में 500 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज़ हैं। जो उन्होंने 2003 वर्ल्डकप में हासिल किया था। अकरम के नाम 356 मैचों में 502 विकेट दर्ज हैं, और वो वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे इकोनौमिकल गेंदबाज़ भी हैं। #9 चामिंडा वास (श्रीलंका – लेफ्ट आर्म गेंदबाज़) vaas-1471453807-800 वास श्रीलंकाई टीम के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं। वास ने श्रीलंका के लिए साल 1994 में अपना डेब्यू किया था। वास उस श्रीलंकाई टीम का भी हिस्सा रहे हैं जिसने 1996 में वर्ल्डकप जीता था। वास ने उस पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। वास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन 19 रन देकर 8 विकेट है जो उन्होंने ज़िम्बाब्वे के विरुध लिया था। वास ने अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ 2008 में खेला था, अपने करिया में उन्होंने 322 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 400 विकेट दर्ज है। #10 डैनियल विटोरी (न्यूजीलैंड – लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज़) vettori-1471453822-800 विटोरी आज भी बाएँ हाथ के स्पिनरों की फेहरिस्त में सबसे आगे हैं। हालाँकि वो गेंद को ज्यादा टर्न नहीं करते थे पर उनकी लाइन और लेंथ कमाल की थी। विटोरी ने अपने करियर में कई कमाल के मैच जिताऊ प्रदर्शन भी किये हैं। विटोरी ने साल 1997 में श्रीलंका के विरुध अपना डेब्यू किया था। गेंदबाज़ी के साथ-साथ वो बल्ले से भी कमाल दिखने में सक्षम थे। डेब्यू के बाद वो कीवी टीम के सबसे महत्वपूर्ण मेंबर बन गए। साल 2015 के वर्ल्डकप के बाद विटोरी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अपने करियर में विटोरी ने 295 वनडे मैच खेले जिसमें उनके नाम 305 विकेट दर्ज है। #11 मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया – लेफ्ट आर्म फ़ास्ट और लेफ्ट आर्म बल्लेबाज़) starc-1471453889-800 काफी कम समय में इस ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज़ ने क्रिकेट जगत में अपना दबदबा बना लिया। इस गेंदबाज़ के पास गेंद को दोनों ही दिशा में घुमाने की काबिलियत है जो इसे खतरनाक गेंदबाज़ बनाती है। साल 2015 के वर्ल्डकप में इस गेंदबाज़ को खेलना लगभग सभी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल साबित हुआ था। स्टार्क ने इस टूर्नामेंट में 22 विकेट झटकी थी, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया अपना पांचवां वर्ल्डकप टाइटल जीतने में कामयाब हो पाया था। स्टार्क ने साल 2010 में भारत के विरुध अपना डेब्यू किया था। उनकी रफ़्तार औसतन 150 कीमी प्रति घंटा है। स्टार्क ने अपने अब तक के छोटे से करियर में 51 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 98 विकेट दर्ज हैं।

Edited by Staff Editor