वनडे क्रिकेट में बाएं हाथ के खिलाड़ियों की ऑल टाइम-XI

gilchrist-1-1471453630-800
#2 सौरव गांगुली (भारत – ओपनर और कप्तान)
ganguly-1471453646-800

प्रिंस ऑफ़ कोलकाता के नाम से मशहूर यह भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिकेट इतिहास में एक सफल बल्लेबाज़ के साथ-साथ सफल कप्तान के रूप में जाना जाता है। बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज़ ने अपने करियर में गेंदबाजों को जितना परेशां किया है शायद ही किसी बल्लेबाज़ ने किया होगा। “गॉड ऑफ़ ऑफसाइड” के नाम से प्रसिद्ध ये बल्लेबाज़ जब मैदान में सचिन तेंदुलकर के साथ बल्लेबाज़ी करने उतरता था तो वो पल गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होता था। श्रीलंका के खिलाफ 1999 वर्ल्डकप में उनकी खेली गई 183 रनों की पारी को कोई भी भारतीय समर्थक चाह कर भी नहीं भूल पायगा। गांगुली उस भारतीय टीम के कप्तान भी रहे हैं जिसने ऐतिहासिक नैटवेस्ट सीरीज़ अपने नाम की थी और साल 2003 में भारतीय टीम को फाइनल में भी पहुँचाया था। गांगुली ने अपने वनडे करियर में 41.02 के औसत से 11,000 से अधिक रन बनाये हैं।