क्रिकेट इतिहास का और इस फेहरिस्त का सबसे स्टाइलिश बाएँ हाथ का बल्लेबाज़ है ये भारतीय दिग्गज युवराज सिंह, जिनसे ना जाने कितने बड़े मैच अपने दम पर टीम इंडिया की झोली में डाले होंगे। लारा की तरह ही युव्राक भी हाई बैटलिफ्ट के साथ खेलना पसंद करते हैं। बल्ले के साथ-साथ युवी गेंद से भी कमाल दिखने में काफी माहिर हैं। ख़ास कर तब जब भारतीय टीम को किसी साझेदारी को तोडना होता था तब युवी ये कमाल करते थे। गेंदबाज़ी और बल्लेबज़ी के साथ-साथ युवी दुनिया के बेहतरीन फील्डरों में से एक हैं। युवी ने साल 2000 में केन्या के विरुद्ध अपना डेब्यू किया था। उनके नाम कई बड़े मैचों में मैच जिताऊ प्रदर्शन दर्ज हैं जिनका एक अदना सा उदहारण नैटवेस्ट सीरीज का फाइनल मैच है। युवी ने अपने करियर में 293 वनडे मैच खेलते हुए 8000 से भी अधिक रन बनाये हैं जिनमें 13 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं। वहीँ गेंदबाजी में युवी के नाम 111 विकेट भी दर्ज हैं।