Ad
टेलएंडर्स के साथ बल्लेबाज़ी कर मैच को जिताने का सबसे बड़ा अनुभव अगर किसी के पास है तो वो है बाएँ हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ माइकल बेवन। इस फेहरिस्त में उनके बाद नाम आता है भारत के एम एस धोनी का। प्रेशर में कैसे खेलने है ये कोई जाकर बेवन से सीखे। बेवन ने कई बेमिसाल पारियां खेली हैं जिनमें इंग्लैण्ड के विरुद्ध वर्ल्डकप मैच की पारी अहम् है जहां ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रनों का लक्ष्य था और ऑस्ट्रेलिया 135/8 हो चुकी थी, बेवन ने एंडी बिकेल के साथ मिलकर 73 रनों की पारी खेली थी और टीम को मुश्किल से निकाला था। बेवन के नाम वनडे में 53.58 के औसत से करीब 7000 रन दर्ज हैं।
Edited by Staff Editor