Ad
स्विंग के सुलतान के नाम से मशहूर ये खिलाड़ी अपने दौर का सबसे घातक गेंदबाज़ था जिसके डर से बड़े-बड़े बल्लेबाज़ खौफ़ खाते थे। गेंदबाजी के साथ साथ अकरम बल्ले से भी कमाल करने में सक्षम थे। अकरम वनडे में 500 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज़ हैं। जो उन्होंने 2003 वर्ल्डकप में हासिल किया था। अकरम के नाम 356 मैचों में 502 विकेट दर्ज हैं, और वो वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे इकोनौमिकल गेंदबाज़ भी हैं।
Edited by Staff Editor