दुनिया के ऑलटाइम बेहतरीन फील्डर्स में शुमार पॉल कॉलिंगवुड न सिर्फ इंग्लैंड के सबसे शानदार क्रिकेटरों में से एक हैं, बल्कि उनके सबसे सफल टी20 कप्तान भी हैं। उन्होंने सबसे अधिक टी20 मैचों में टीम की कमान संभाली है। उन्होंने टीम के लिए 35 मैच खेले हैं, जिनमें 18.80 के औसत और 127.01 के स्ट्राइक रेट के साथ 583 रन बनाए। कुछ 3 अर्धशतक लगाए और सर्वाधिक स्कोर 79 रनों का रहा। 35 में से 30 मैचों में कॉलिंगवुड ने टीम की कप्तानी की, जिसमें से 17 मैचों में टीम को जीत तक ले गए। 11 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी और 2 मैच बेनतीजा रहे। उनकी कप्तानी में टीम ने 2010 टी20 विश्व कप जीता। फाइनल मैच में कॉलिंगवुड बल्ले से तो कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन फील्ड पर उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा और उन्होंने 4 कैच पकड़े। टूर्नामेंट के बाद उनकी कप्तानी की जमकर तारीफ हुई, लेकिन एक साल बाद उनकी जगह स्टुअर्ट ब्रॉड ने ले ली।