टी20 में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 56 टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 22.93 के औसत के साथ 65 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी 7.62 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा है। ब्रॉड ने कुल 27 टी20 मैचों में कप्तानी की, जिनमें से 11 में जीत मिली, 15 में हार और 1 मैच बेनतीजा रहा। ब्रॉड ने 2012 और 2014 दोनों ही विश्व कप में टीम की कप्तानी की, जिनमें टीम कुल 9 मैचों में सिर्फ 3 मैच ही जीत सकी। हारे हुए मैचों में, 2014 विश्व कप में नीदरलैंड से मिली 45 रनों की अप्रत्याशित हार भी शामिल है। ब्रॉड को इसके बाद कप्तानी से हटा दिया गया और उनकी जगह इयॉन मॉर्गन को कमान सौंपी गई।
Edited by Staff Editor