Ad
आश्चर्यचकित न हों, ट्रेडवेल ने भी एक मैच में टीम की कप्तानी की है। ट्रेडवेल को 2011 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वॉर्टरफाइनल मैच में अपने शानदार स्पेल (43/4) के लिए खासतौर पर याद किया जाता है। उन्होंने कुल 17 टीम-20 मैच खेले हैं और सिर्फ 7 विकेट ही लिए हैं। उनका औसत (59.42) बहुत खराब रहा है। उनका इकॉनमी रेट 7.87 का है। 2013 में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड का दौरा किया था। पहले टी20 मैच में कीवी टीम ने इंग्लैंड को 5 रनों से हरा दिया था और दूसरे में ट्रेडवेल को मॉर्गन की जगह टीम की कमान संभालनी थी। टीम पहले बैटिंग करने उतरी और दूसरी गेंद पर ही पहला विकेट गिरने के बाद बारिश की वजह मैच आगे हो ही नहीं सका।
Edited by Staff Editor