इंग्लैंड के उम्दा और आक्रामक मध्यमक्रम के बल्लेबाज बटलर टी20 में टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 56 मैचों में 26.59 के औसत के साथ 984 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 139.77 का रहा है। उनका सर्वाधिक स्कोर श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंदों में 73 रन का है। सीमित ओवरों में टीम के हालिया उपकप्तान बटलप ने दो बार टी20 में कप्तानी की है। पहला मौका था दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ, जिसमें उन्होंने 33 गेंदों में 22 रन बनाए और टीम ने 172/8 का लक्ष्य खड़ा किया। पाकिस्तान ने पुरजोर कोशिश की, लेकिन लियाम प्लंकेट के शानदार स्पेल की बदौलत टीम ने जीत हासिल कर ली और सीरीज भी 2-0 से जीत ली। बतौर कप्तान बटलर का दूसरा मैच कुछ हफ्तों पहले इंग्लैंड द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया आखिरी टी20 था। बटलर ने 22 गेंदों पर 31 रन बनाए। मैच में इंग्लैंड जीता।