मॉर्गन टी-20 में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने काफी टी20 मैचों में टीम की कप्तानी की है। कुल 69 मैचों में इस पूर्व आइरिश खिलाड़ी ने 29.14 के औसत और 131.05 के स्ट्राइक रेट के साथ 1574 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 45 गेंदों पर 85 रनों का है। मॉर्गन ने टीम की ओर से 5 टी20 विश्व कप खेले हैं। 2010 में जब टीम ने विश्व कप जीता था, तब वह ग्रुप मैचों और सुपर 8 मिलाकर टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्हें पहली बार कप्तानी का मौका भारत के खिलाफ 2 टी20 मैचों की सीरीज के दौरान मिला। आखिरी मैच में उनकी पारी की बदौलत टीम को जीत हासिल हुई और सीरीज 1-1 से बराबर हुई। 2014 टी20 विश्व कप में नीदरलैंड के हाथों बाहर होने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह उन्हें कप्तानी सौंपी गई। अभी तक मॉर्गन 26 मैचों में टीम की कप्तानी कर चुके हैं, जिनमें से 13 में टीम को जीत मिली है और 12 में हार। 1 मैच टाई हो गया। बतौर कप्तान उनकी सबसे बड़ी सफलता है 2016 टी20 विश्व कप में टीम को फाइनल तक ले जाना। लेखकः नीलाभ्र रॉय, अनुवादकः देवान्श अवस्थी