#4 विशाखापट्टनम की पिच अस्वाभाविक टर्न करेगी
राजकोट में भारतीय टीम में वहीं के दो खिलाड़ी खेल रहे थे। सभी की नजरें सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के मैदान की 22 गज की पिच पर थी। डेब्यू टेस्ट में सपाट विकेट मिलने से मैच में उत्साह की कमी नजर आई।
विशाखापट्टनम में मेहमान टीम को समान घास वाली पिच मिलने की संभावना नहीं है। पिच क्यूरेटर ने घास हटाने की तरफ संकेत किया था, उन्होंने कहा कि विकेट दूसरे दिन से स्पिनरों को मदद करना शुरू करेगी। अमित मिश्रा ने इस पिच पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज के पांचवें मैच में बाजी मारी थी। इस पिच पर राजकोट की तुलना में रन बनाने में दिक्कत होगी।
Edited by Staff Editor