भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में होने वाले टेस्ट मैच की पांच मुख्य बातें

adil-rashid-1479223160-800
#3 केएल राहुल की वापसी पर भारत के मध्यक्रम को मजबूत आधार मिलेगा
rahul new

गौतम गंभीर पहले टेस्ट की दोनों पारियों में जिस प्रकार आउट हुए, ऐसे में चयनकर्ताओं को केएल राहुल को जल्दी ही टीम में वापस बुलाने पर मजबूर कर दिया। इस दांए हाथ के बल्लेबाज ने विशाखापट्टनम के पास स्थित विजयनगरम में रणजी ट्रॉफी के दौरान अपनी फिटनेस साबित की है। राहुल हेमस्ट्रिंग की चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट व इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट से बाहर थे। विशाखापट्टनम की सूखी पिच को देखते हुए भारत बल्लेबाजी में मजबूती प्रदान करने के लिए हार्दिक पाण्ड्या को उमेश यादव की जगह खिलाया सकता है। इंग्लैंड बिना किसी बदलाव के खेल सकता है, हालांकि तेज गेंदबाज एंडरसन वापसी के लिए तैयार हैं। संभावित एकादश: भारत: मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा,(विकेट-कीपर), रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पाण्ड्या/उमेश यादव, रविन्द्र जडेजा, अमित मिश्रा और मोहम्मद शामी। इंग्लैंड: एलिस्टर कुक(कप्तान), हसीब हमीद, जो रूट, बेन डकेट, मोइन अली, बेन स्टोक्स, जॉनी बैरस्टो (विकेट-कीपर), क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, जफर अंसारी और स्टुअर्ट ब्रॉड/जेम्स एंडरसन।