इस टेस्ट मैच के कुछ इर्द-गिर्द घूमने वाले मुख्य आंकड़े इस प्रकार है। विराट कोहली और जो रूट का यह 50वां टेस्ट मैच होगा। जहां कोहली इस उपलब्धि तक पहुँचने वाले 28वें भारतीय खिलाड़ी होंगे, वहीं रूट इंग्लैंड की तरफ से पचास टेस्ट तक पहुँचने वाले 66वें खिलाड़ी होंगे। 1017 रन में 26 और रन जुड़ते ही कुक भारत की मिट्टी पर किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों के मामले में दूसरे नंबर पर पहुँच जाएंगे। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड इस मामले में 1359 रनों के साथ सबसे ऊपर है। पुजारा को 3000 रन बनाने वाला 20 वां भारतीय बल्लेबाज बनने के लिए 3 रन चाहिए, वहीं मुरली विजय को 20 रन।
Edited by Staff Editor