बेन स्टोक्स IPL 2017 नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं, उनके बारे में जानने योग्य 5 बातें

4- गुस्सा बहुत आता है

ben stokes 2

फिल्ड के अंदर और बाहर बेन स्टोक्स अपने गुस्से के लिए काफी प्रचलित हैं। अपने गुस्से की वजह से काफी बार सज़ा भी पा चुके हैं। कई इंग्लैंड के खिलाड़ियों की तरह स्टोक्स स्लेजिंग में माहिर हैं। इसी स्लेजिंग के कारण उन्हें कई मौकों पर शर्मिन्दा भी होना पड़ा। फिल्ड के बाहर उनके गुस्से की बात करें, तो इसके कारण उन्हें कई बार चोटिल होना पड़ा। 2013 की एक मैच में उन्हें शून्य में चलता कर दिया गया था। टी-20 सीरीज़ का यह फाइनल मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था। शून्य पर आउट होने के बाद स्टोक्स बहुत गुस्से में थे। झल्लाते हुए ड्रेसिंग रूम पहुंचे और यहां आकर लॉकर पर जोरदार पंच जड़ दिया। पंच इतना जोरदार था कि उनकी एक उंगली फ्रैक्चर हो गई। इस घटना के बाद से उन्हें ‘द हर्ट लॉकर’ के नाम से भी जाना जाने लगा। उंगली में लगी इसी चोट के कारण स्टोक्स 2014, बांग्लादेश में हुए टी-20 विश्वकप में भाग लेने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। ये स्टोक्स के लिए कोई नया वाक्या नहीं था। इसी तरह से किशोरावस्था में एक बार फायर-डोर पर पंच मार दिया था, और इसी तरह के चोट का सामना करना पड़ा था।

Edited by Staff Editor