3- दोनों हाथ में है टैटूज़
विभिन्न खेलों में कई खिलाड़ी टैटू के शौकिन हैं। बेन स्टोक्स भी इससे अछूते नहीं है। उनके दोनों हाथ कई टैटूज़ आपको दिख जाएंगे। इन टैटूज़ में कई प्रेरणादायक टैटू भी हैं। इसी तरह के एक टैटू में उन्होंने लिखवाया है कि अगर तुम बेस्ट बनना चाहते हो तो अपना बेस्ट दो और हार का डर जैसा कुछ भी नहीं है। 2016 टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड ने फाइनल तक का सफर पूरा किया था। इस सफर में स्टोक्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड को फाइनल में वेस्टइंडीज से शिकस्त का सामना करना पड़ा। फाइनल का आखिरी ओवर स्टोक्स ने किया था। ब्रेथवेट ने इस ओवर में चार छक्के लगाये थे, और इंग्लैंड से जीत छीन ली थी। इसके कुछ हफ्तों बाद स्टोक्स ने नया टैटू बनवाया, फिनिक्स राइजिंग फ्रम द एशेज टैटू में लिखवाया। साफ है कि मैच में हार के लिए उन्होंने खुद को कसूरवार माना और इससे उबरने के लिए खुद को प्रेरणा देने के लिए ये टैटू बनवाया।