1- आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने
2017 आईपीएल नीलामी में सभी की नजर इस बात पर टिकी हुई थी कि कौन सबसे महंगा खिलाड़ी बनेगा। नीलामी में छह टीमों ने तो जैसे एक खिलाड़ी के नाम पर सारी ताकत झोंकने का मन बनाकर रखा था। इस खींचतान में पुणे ने 14.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अन्य टीमों की मंशा पर विराम लगा दिया। यह पहला मौका था, जब स्टोक्स ने आईपीएल नीलामी में भाग लिया। पिछले साल टी-20 विश्वकप में बल्ले और गेंद से उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 170 के करीब रहा। वहीं टी-20 में कैरियर स्ट्राइक रेट 136.17 है, और साथ ही 10 विकेट झटके हैं। पिछले सीज़न में शेन वॉटसन सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे, लेकिन 2017 सीज़न में उनको पीछे करते हुए, अब तक के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए हैं। सबसे खास बात ये है कि दोनों ही हरफनमौला खिलाड़ी हैं, जो कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी से मैच का रूख किसी समय भी मोड़ सकते हैं। आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह रहे हैं। उनके लिए 16 करोड़ की बोली लगी थी। बेन स्टोक्स इस मामले में दूसरे महंगे खिलाड़ी बने हैं, जिनके लिए 14.5 करोड़ की बोली लगी।