आईपीएल नीलामी में बेन स्टोक्स के बाद एक और इंग्लैंड खिलाड़ी को बड़ी राशी में खरीदा गया है। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) ने 12 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशी में खरीदा है। नीलामी में 24 साल के इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा गया था। मिल्स को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि टीमें उन्हें लेकर ज्यादा से ज्यादा बोली लगाकार खींचतान करेगी।
मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच काफी देर तक उन्हें अपने पाले में करने की कोशिश चलती रहा। एक पल के लिए लगा मुंबई ने उन्हें हासिल कर लिया है, लेकिन अंत में बाज़ी किंग्स इलेवन पंजाब ने मारी।
आइये आपको बताते हैं कि कैसे इंग्लैंड के घरेलू सर्किट से धनी आईपीएल का सफर मिल्स ने पूरा किया –
क्रिकेट के शुरुआती साल
1 / 5
NEXT