टी20 स्पेशलिस्ट बने
भले ही टाइमल्स मिल्स की फिटनेस को लेकर बीच-बीच में कई सवाल उठते रहे हों, लेकिन छोटे फार्मेट के खेल में उन्होंने अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया है। अपनी धारदार तेज़ गेंदबाज़ी से उन्होंने कई बार बल्लेबाजों को परेशान किया है। 12 मैचों में 18.94 की औसत से 19 विकेट झटके हैं। 2015 में नेटवेस्ट में हुए टी-20 मैच में मिल्स ने 4 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे तो इंग्लैंड में कई दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ हुए हैं, और मौजूदा समय में कई खिलाड़ियों को दुनिया के अन्य देशों में खेलने का मौका मिला रहा है। इन सबके बीच मिल्स टी-20 स्पेशलिस्ट के रूप में उभरकर सामने आए हैं। न्यूजीलैंड के सुपर स्मैश और बिग बैश लीग में खेलने का अनुभव उनके खेल में और धार पैदा कर रहा है।
Edited by Staff Editor