अंतर्राष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत
श्रीलंका के खिलाफ 2016 में टी-20 मैच में आखिरकार मिल्स को खेलने का मौका मिला। इंग्लैंड टी-20 टीम के कप्तान इयोन मॉर्गेन ने भी अपने इस तेज़ गेंदबाज़ की काफ़ी तारीफ की है। कई मौकों पर मिल्स ने अपने कप्तान और चयनकर्ताओं को सही साबित किया है। क्रिस जॉर्डन के साथ मिल्स ने नए गेंद की कमान संभाली। तेज़ गेंदबाजी के साथ वो लाइन और लेंथ का भी खासा ध्यान रखते हैं। मैच के अंतिम ओवरों में उन्होंने काफी सधी हुई गेंदबाजी की है, इसलिए मोर्गन अक्सर डेथ ओवरों में उन पर काफी भरोसा करते हैं। इस बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज ने अपने यॉर्कर से भी कई दिग्गज बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। कई मौकों पर मिल्स की धीमी गेंदों ने बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला है।
Edited by Staff Editor