आईपीएल में स्वागत है
भले ही लंबे फार्मेंट में मिल्स का किस्मत ने साथ न दिया हो, लेकिन छोटे फोर्मेट में वो कहर ढा रहे हैं। जनवरी में भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ में उन्होंने भाग लिया था। भारत के खिलाफ मैचों में उन्होंने काफी वेरिएशन इस्तेमाल किए। बावजूद, इसके उन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पाई। कानपुर मैच में उन्होंने 27 रन देकर 1 विकेट लिया, नागपुर में 36 रन देकर 1 और बेंग्लुरु में भी 31 रन देकर 1 विकेट ही हासिल कर पाए। निश्चित रूप में उन्होंने इस सीरीज़ में अपनी प्रतिभा के अनुरुप प्रदर्शन नहीं किया। अब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम उनके लिए अप्रैल से लेकर मई तक के लिए घर जैसा रहेगा। आरसीबी के पास एक बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ टीम में शामिल हो चुका। अब मिल्स पर निर्भर करता है कि वो किस तरह से बल्लेबाजी पीचों पर गेंदबाज़ी करते हैं। आईपीएल में भले ही रनों की बरसात देखने के लिए दर्शक आते हों, लेकिन मिल्स जैसे गेंदबाज अपनी धारदार गेंदबाजी से किसी भी मैच को लो स्कोरिंग मैच में तब्दील कर सकते हैं।