रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए सदस्य टाइमल मिल्स के बारे में कुछ अहम जानकारियां

tymal mills 2

आईपीएल में स्वागत है

CANTERBURY, ENGLAND - JUNE 30: Tymal Mills of Sussex tumbles at the end of his delivery stride during the NatWest T20 Blast match between Kent and Sussex at The Spitfire Ground on June 30, 2016 in Canterbury, England. (Photo by Sarah Ansell/Getty Images)

भले ही लंबे फार्मेंट में मिल्स का किस्मत ने साथ न दिया हो, लेकिन छोटे फोर्मेट में वो कहर ढा रहे हैं। जनवरी में भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ में उन्होंने भाग लिया था। भारत के खिलाफ मैचों में उन्होंने काफी वेरिएशन इस्तेमाल किए। बावजूद, इसके उन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पाई। कानपुर मैच में उन्होंने 27 रन देकर 1 विकेट लिया, नागपुर में 36 रन देकर 1 और बेंग्लुरु में भी 31 रन देकर 1 विकेट ही हासिल कर पाए। निश्चित रूप में उन्होंने इस सीरीज़ में अपनी प्रतिभा के अनुरुप प्रदर्शन नहीं किया। अब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम उनके लिए अप्रैल से लेकर मई तक के लिए घर जैसा रहेगा। आरसीबी के पास एक बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ टीम में शामिल हो चुका। अब मिल्स पर निर्भर करता है कि वो किस तरह से बल्लेबाजी पीचों पर गेंदबाज़ी करते हैं। आईपीएल में भले ही रनों की बरसात देखने के लिए दर्शक आते हों, लेकिन मिल्स जैसे गेंदबाज अपनी धारदार गेंदबाजी से किसी भी मैच को लो स्कोरिंग मैच में तब्दील कर सकते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications