ऑस्ट्रेलिया को तलाश करना होगा अगला स्टीव वॉ : एलन बॉर्डर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस वक़्त काफी बुरे दौर से गुज़र रही है, खासतौर से टेस्ट क्रिकेट में। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपने आखिरी पांच टेस्ट मैचों को लगातार गँवा चुकी है। इस कारण उसको अपने फैंस के सामने खासी शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है। इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एलन एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के लिए अगला स्टीव वॉ तलाश करने की सलाह दी है। इतना ही नहीं पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने आगे के लिए स्टीव स्मिथ के हाथों में टीम की कमान सौंपने को भी गलत बताया है। एक स्थानीय रेडियो स्टेशन के हवाले से एलन बॉर्डर ने कहा "मैं स्टीव स्मिथ का दर्द समझ सकता हूँ, यह अच्छा नहीं होता जब आप किसी टीम के कप्तान होते हैं और आपको इस तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है" "अब ऑस्ट्रेलियाई टीम में नए चेहरों को शामिल किया जाना चाहिए, अपनी टीम में युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका देना चाहिए, इससे हमारी टीम को अच्छी मदद मिलेगी, जिससे हम अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं और हमारी टीम का भविष्य भी बन सकता है" : एलन बॉर्डर उन्होंने बीते वक़्त को याद करते हुए कहा "पुराने वक़्त में चयनकर्ताओं ने अपनी क्रिकेट टीम में स्टीव वॉ जैसे खिलाड़ियों का चयन किया था, जिस वक़्त स्टीव वॉ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चयन किया गया था, उस वक़्त वह क्रिकेट खेलने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं थे, लेकिन वक़्त के साथ-साथ वह एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित हुए और उन्होंने अपना नाम कमाया" " हमें अपनी टीम के लिए उसी तरह से चयन करना चाहिए और नए युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका देना चाहिए, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम के क्रिकेट का भविष्य बन सके" : एलन बॉर्डर इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बनाए हुए है। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 24 नवम्बर से एडिलेड में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now