किसी भी खिलाड़ी के लिए उसका सबसे बड़ा कीर्तिमान ये होता है कि लोग उसके संन्यास के बाद भी उसे याद रखे। इस के पश्चात कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होते हैं जो संन्यास के बाद भी खुद को क्रिकेट से दूर नहीं रख पाते हैं और किसी न किसी ज़रिये से क्रिकेट से जुड़े रहते हैं। किसी गेंदबाज़ के लिए क्रिकेट में ली गई उसकी विकटें उसके लिए किसी सुनहरे सपने से कम नहीं होती। बात जब टीम इंडिया के नए कोच और पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज़ अनिल कुंबले की हो तो टेस्ट क्रिकेट में ली गई उनकी 619 विकटें आज भी सबके ज़हन में एक ताज़ा याद के रूप में बसी हैं। कुंबले ने टीम इंडिया के लिए ना जाने कितने मैच जिताऊ प्रदर्शन किये हैं जिसे आज भी पूरी दुनिया याद करती है। चाहे उनके क्रिकेट जगत के साथी हों या फिर कोई विरोधी टीम का खिलाड़ी सभी कुंबले के इस विशाल कारनामे की जमकर प्रशंसा करते हैं ख़ासकर जो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में किया है। वैसे तो कुंबले की तारीफ सभी करते हैं पर हाल में एक इंग्लिश खिलाड़ी ने जो कुंबले के लिए कहा उसे सुन सभी भारतीय फैन्स बेहद खुश हैं। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ एलन लैम्ब ने इस दिग्गज खिलाड़ी के उस गुण की तारीफ की जिसे कुंबले ने हाल ही में अपनाया है। कुंबले की तारीफ करते हुए लैम्ब ने कहा “वो एक बेहतरीन गेंदबाज़ थे जिनसे सभी बल्लेबाज़ डरा करते थे, लेकिन वो एक बेहतरीन गेंदबाज़ के साथ साथ एक लाजवाब कोच भी हैं। मुझे पूरा यकीन है कि टीम इंडिया अब एक सुरक्षित हाथों में हैं और इसका भविष्य काफी उज्जवल है”। लैम्ब फिलहाल अपना एक स्पोर्ट्स सीरीज चलाते हैं और फिलहाल वो भारत आये हुए हैं। कुंबले के कोच बनने पर उन्होंने उन्हें कॉल कर ढेर सारी बधाई भी दी थी। भारत आने पर लैम्भ ने ने भारत की जमकर तारीफ की और कहा कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा बिलकुल बदल गया है, और वो अब यहाँ दोबारा आना चाहेंगे।