क्रिकेट को हमेशा भद्र पुरुषों का खेला कहा जाता है और खेल भावना से खेलने की हिदायतें भी देखने को मिलती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इस मामले में सबसे पीछे नजर आते हैं। कंगारू टीम का विवादों से चोली दामन का साथ रहा है। जिम्बाब्वे में समाप्त हुई त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में हारने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने पाक कप्तान सरफराज अहमद से हाथ नहीं मिलाया और इसका वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में साफ़ तौर पर दिखाई देता है कि ग्लेन मैक्सवेल ने सरफराज अहमद से हाथ नहीं मिलाया और दोनों आगे बढ़ जाते हैं। दर्शकों और तमाम लोगों ने मैक्सवेल की निंदा की और कहा कि यह कार्य खेल भावना के विपरीत है। पाकिस्तान के पत्रकारों ने भी मैक्सवेल के इस कृत्य को सही नहीं बताया।हालाँकि मैक्सवेल और सरफराज की तरफ से इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 183 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने बीसवें ओवर की दूसरी गेंद तक 4 विकेट पर आवश्यक रन बनाकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। फखर जमान ने 91 रन बनाए और शोएब मलिक 43 रन बनाकर नाबाद लौटे।