बेन स्टोक्स द्वारा किए गए झगड़े का वीडियो सामने आया

c1d88-1506568405-800

बेन स्टोक्स के लिए चीजें खराब से बिल्कुल ही बेकार होती जा रही है। हाल ही में The Sun ने ब्रिस्टल में हुई लड़ाई की वीडियो को सार्वजनिक किया। इंग्लैड के इस स्टार ऑलराउंडर को नवंबर में होने वाली एशेज के लिए टीम में जगह दी गई थी और इसके साथ ही वो उपकप्तान बने रहने में भी कामयाब हुए थे। हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद अब वो और मुश्किल में फंंस सकते हैं। The Sun ने अपने फ्रंट पेज स्टोरी की थी जिसकी हैडलाइन थी 'हिट फॉर सिक्स' और उसमें उन्होंने इस इंसिडेंट के कई फोटो पोस्ट की। इसके अलावा उन्होंने इस बात को रिपोर्ट भी किया कि स्टोक्स ब्रिस्टल में दो लोगों से भिड़ गए थे और यहां तक कि एक विटनेस ने भी कहा कि स्टोक्स ने एक टाइम एक मिनट के अंदर 15 पंच मारे थे।

यह पूरा हादसा तब हुआ, जब बेन स्टोक्स अपने साथी खिलाड़ी एलेक्स हेल्स और अपने एक दोस्त को बचाने के लिए वहां भिड़ गए थे, जिससे पहले उनके ग्रुप के ऊपर बोतल फेंकी गई थी। इस फुटेज में इस चीज को देखा जा सकता है कि स्टोक्स बुरी तरह से मार रहे थे। वो इतनी बुरी तरह से मार रहे थे कि उनके साथी एलेक्स हेल्स को उनको शांत करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी।

The Sun के मुताबिक ECB ने कहा, "हमने उस फुटेज को पहली बार देखा है और इस मामले की कार्रवाई चल रही है और हम हर सबूत को देखने के बाद ही कोई अंतिम फैसला लेंगे।" मंडे को हुए इस हादसे के बाद इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हें रात भर पुलिस स्टेशन में ही रखा गया था और अगली सुबह उन्हें बिना किसी चार्ज के छोड़ दिया गया था। हालांकि 26 वर्षिय ऑलराउंडर अभी भी इंवेस्टीगेशन के दायरे के अंदर है।

क्रिकेट इंग्लैंड के निदेशक एंड्र स्ट्रॉस ने कहा कि इस हादसे के कारण स्टोक्स के हाथ की छोटी उंगली में माइनर फ्रेक्चर आया है, लेकिन उम्मीद है कि वो एशेज तक फिट हो जाएंगे।

स्ट्रॉस ने कहा, "हम सिर्फ अभी इंतजार ही कर सकते हैं और पुलिस की कार्रवाई का क्या नतीजा निकलता है उसके ऊपर हम कमेंट नहीं कर सकते। हालांकि हमने एशेज के लिए टीम का एलान हालात को देखते हुए ही किया है। अभी ऑलराउंडर के ऊपर केस चल रहा है और देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या उनका अपना बोर्ड या फिर पुलिस कोई चार्ड लगाती है या नहीं। हालांकि हो सकता है कि इस पूरे मामले के ऊपर अंतिम फैसला कोर्ट में ही लिया जाएगा।

Edited by Staff Editor