बेन स्टोक्स के लिए चीजें खराब से बिल्कुल ही बेकार होती जा रही है। हाल ही में The Sun ने ब्रिस्टल में हुई लड़ाई की वीडियो को सार्वजनिक किया। इंग्लैड के इस स्टार ऑलराउंडर को नवंबर में होने वाली एशेज के लिए टीम में जगह दी गई थी और इसके साथ ही वो उपकप्तान बने रहने में भी कामयाब हुए थे। हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद अब वो और मुश्किल में फंंस सकते हैं।
The Sun ने अपने फ्रंट पेज स्टोरी की थी जिसकी हैडलाइन थी 'हिट फॉर सिक्स' और उसमें उन्होंने इस इंसिडेंट के कई फोटो पोस्ट की। इसके अलावा उन्होंने इस बात को रिपोर्ट भी किया कि स्टोक्स ब्रिस्टल में दो लोगों से भिड़ गए थे और यहां तक कि एक विटनेस ने भी कहा कि स्टोक्स ने एक टाइम एक मिनट के अंदर 15 पंच मारे थे।
यह पूरा हादसा तब हुआ, जब बेन स्टोक्स अपने साथी खिलाड़ी एलेक्स हेल्स और अपने एक दोस्त को बचाने के लिए वहां भिड़ गए थे, जिससे पहले उनके ग्रुप के ऊपर बोतल फेंकी गई थी। इस फुटेज में इस चीज को देखा जा सकता है कि स्टोक्स बुरी तरह से मार रहे थे। वो इतनी बुरी तरह से मार रहे थे कि उनके साथी एलेक्स हेल्स को उनको शांत करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी।Ben Stokes ‘devastated and fragile’ after shocking video emerges https://t.co/IgmhJDyhzppic.twitter.com/RLR9cBRwa4
— The Sun (@TheSun) September 28, 2017
The Sun के मुताबिक ECB ने कहा, "हमने उस फुटेज को पहली बार देखा है और इस मामले की कार्रवाई चल रही है और हम हर सबूत को देखने के बाद ही कोई अंतिम फैसला लेंगे।"RT CricketopiaCom: 'The Sun' has released the video of Ben Stokes in a brawl.
Video Courtesy - The Sun pic.twitter.com/mZXLIqP8j3 — Purvi (@pretty_purvi) September 28, 2017