बॉलीवुड में इन दिनों खेल जगत की हस्तियों पर बायोपिक का चलन तेजी पकड़ रहा है। 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'भाग मिल्खा भाग' और 'सूरमा' जैसी फिल्मों की सफलता के बाद अब 1983 के विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव पर फिल्म बन रही है। बॉलीवुड के सफल निर्देशक कबीर खान इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इस फ़िल्म की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। धीरे-धीरे इस फ़िल्म के कलाकारों के नाम का खुलासा भी हो रहा है। बता दें कि यह फिल्म कपिल देव की कप्तानी में 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम की कामयाबी को दर्शाती है। इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य किरदार अदा करेंगे, तो वहीं उनके अपोजिट कैटरीना कैफ हो सकती हैं। कैटरीना इसमें कपिल देव की वाइफ रोमी देव का रोल निभा सकती हैं। अब एक और नई खबर यह सामने आ रही है कि इस फिल्म में तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार अल्लु अर्जुन भी होंगे। अल्लु अर्जुन फिल्म में टीम इंडिया के उस दौर के धांसू बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत की भूमिका अदा करेंगे। बता दें कि 1983 के विश्व कप में श्रीकांत भी टीम में शामिल थे। पूरे विश्व कप के दौरान रन बनाने में नाकाम रहे श्रीकांत ने फाइनल मुकाबले में महत्वपूर्ण 38 रन की पारी खेल कर जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उनके द्वारा बनाये गए ये रन उस मैच का व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर था। गौरतलब है कि 83 फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि कैसे एक नई और कमजोर समझे जाने वाली टीम ने कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराया। फिल्म की घोषणा के वक्त कपिल देव ने कहा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए उस मैच के कई ऐसे किस्से है जो आम लोगों को नहीं पता और अब उन्ही किस्सों को कबीर खान रोमांचक अंदाज़ में दिखाएंगे। पिछले दिनों फ़िल्म की तैयारी करने कबीर खान लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम भी पहुंचे थे।