दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर बल्लेबाज एलविरो पीटरसन ने खुद पर वहाँ के क्रिकेट बोर्ड द्वारा लगाये मैच-फिक्सिंग आरोपों को नकार दिया गया है। पीटरसन ने कहा कि उन्होंने मुखबिर बनने के लिए षड्यंत्रकारियों के साथ एक गेम खेला था। पैसे लेने के लगाए हुए आरोपों को इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन पर दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टी20 सीरीज में पैसे लेकर मैच फिक्सिंग करने का आरोप है। पीटरसन के वकील ने कहा कि “उन्होने कभी मैच फैक्स नहीं किया, और ना ही इस बात के लिए कभी सहमति जाहिर की। उन्होंने कभी किसी से घूस या अन्य कोई वस्तु लेकर मैच-फिक्सिंग की सहमति प्रदान नहीं की, ना ही उन्होंने भ्रष्टाचार करने वालों का कभी कोई साथ दिया।“ पीटरसन के अनुसार उन्होंने घोटाले में लिप्त व्यक्तियों के साथ मैच जरूर खेले हैं लेकिन उन्हें किसी प्रकार की जांच से पहले आगाह नहीं किया। एलविरो पीटरसन ने जब से घोटाले करने वालों का खुलासा जांच टीम से किया, तब से वे जांच टीम के लगातार संपर्क में थे। इस खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 36 टेस्ट मैच और 21 वनडे मैच खेले हैं, जिन पर पिछले वर्ष मैच फिक्सिंग के आरोप लगे। जैसा भी हुआ, लेकिन इस ओपनर बल्लेबाज ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया है। पीटरसन ने फिक्सिंग मामले की सूचना दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर्स संघ और भ्रष्टाचार निरोधी और सुरक्षा इकाइयों को दी थी। एलविरो पीटरसन की तरफ से उनके वकील ने कहा कि उस समय उनके द्वारा उठाए गये कदम की ज़िम्मेदारी मानने के लिए वे तैयार हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के साथ समझौता करने में वो विश्वास नहीं रखते क्योंकि बोर्ड ने उन पर संजीदा चार्ज लगाए हैं, जो बिल्कुल गलत और बेबुनियाद हैं। गौरतलब है कि इस मैच फिक्सिंग घोटाले का खुलासा होने के बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में कई लोगों को निलंबित कर दिया गया था।