दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ एल्वीरो पीटरसन को भ्रष्टाचार विरोधी कोड के अन्तर्गत दोषी पाया गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने उन पर 2015 में रेम स्लेम टी20 टूर्नामेंट के दौरान मैच फिक्स करने का आरोप लगाया गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अनुसार "काफी लम्बी जांच पड़ताल के बाद पीटरसन को मैच फिक्स करने का दोषी पाया गया है" दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट की तरफ से सिर्फ एल्वीरो पीटरसन ही अकेले भ्रष्टाचार विरोधी कॉड के अन्तर्गत दोषी नहीं पाए गए हैं। जबकि उनकी टीम के साथी खिलाड़ी गुलाम बोदी, जीन सयिम्स, पुमेलेला मतशिकवे, एथी मबलाती और विकेटकीपर थामी सोलेकिले जैसे खिलाड़ियों को भी मैच फिक्सिंग का दोषी पाया जा चुका है। पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ का मानना है कि उनके खिलाफ कोई भी जांच पड़ताल नहीं की गई है। जैसा कि उन्होंने दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर्स एसोसिएशन के सीईओ, टोनी आयरिश को भी यही बताया कि उनके खिलाफ कैसी भी छानबीन नहीं की गयी है। इसी के साथ ही क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने पूर्व बल्लेबाज़ एल्वीरो पीटरसन को उनपर लगे आरोपों पर उनकी प्रतिक्रिया लेने के लिए 14 दिनों का वक़्त दिया है। इसके साथ-साथ ही उनको घरेलू क्रिकेट खेलने से भी रोक दिया गया है। इसके अलावा उनको किसी भी टीम का कोच बनने से भी रोक दिया गया है। पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ एल्वीरो पीटरसन ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 36 टेस्ट मैच खेले हैं। जहाँ उन्होंने 34.88 की औसत से 2093 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 5 शतक और 8 अर्धशतक बनाए हैं। टेस्ट करियर में उनका उच्चतम स्कोर 182 रन रहा है। जो उन्होंने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स क्रिकेट मैदान पर बनाया था। इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 21 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिनमे उन्होंने कुछ ख़ास प्रभाव नहीं डाला है। उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर में केवल 504 रन ही बनाए हैं। जिसमे उन्होंने चार अर्धशतक बनाए हैं। एकदिवसीय करियर में उनका औसत 28.00 का रहा है।