ऑस्ट्रेलिया (Australia Women Cricket team) की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने पुष्टि कर दी है कि वो महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 world cup) में अपनी टीम के उद्घाटन मैच के लिए उपलब्ध रहेंगी। हीली इस समय पिंडली की चोट से उबर रही हैं।
स्टार खिलाड़ी को भारत दौरे पर टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान पिंडली में चोट लगी थी और तब से वो क्रिकेट एक्शन से दूर हैं। एलिसा हीली को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई थी, लेकिन उन्हें एहतियात के तौर पर नहीं खिलाया गया।
एलिसा हीली के हवाले से क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा, 'मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। मैं फिटनेस हासिल कर रही हूं। मैं निश्चित ही पहला मैच खेलने के लिए जाऊंगी और उम्मीद है कि इससे पहले कुछ अभ्यास मैचों में भी खेलूं।'
हीली ने स्वीकार किया कि टीम से बाहर रहने पर उन्हें निराशा हुई। उन्होंने कहा, 'मुझे हर मिनट से नफरत हो रही थी। मुझे टीवी पर क्रिकेट देखकर नफरत हो रही थी। मैं क्रिकेट का किसी भी तरह हिस्सा नहीं थी। यह मेरे लिए सीख थी कि अगर मुझे किसी चीज का हिस्सा बनना है तो आगे बढ़ते हुए अपने लिए कुछ करना होगा।'
भारत में महिला प्रीमियर लीग का आयोजन होना है। इसके बारे में बात करते हुए एलिसा हीली ने कहा कि यह खबर आने के अगले दिन ही उन्होंने खिलाड़ियों की नीलामी में अपना नाम दर्ज करा लिया था।
उन्होंने कहा, 'जिस दिन खबर आई, उसके अगले दिन मैंने अपना नाम दर्ज करा लिया ताकि वहां समय से पहुंच सकूं। मुझे महिला प्रीमियर लीग का हिस्सा बनना पसंद होगा। अगर मैं नहीं बन सकी तो कोई नहीं। मगर मेरा मानना है कि खिलाड़ियों के लिए यह अनुभव शानदार होगा।'
ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप में अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 फरवरी को करेगी।