Australia announced team for New Zealand tour: अगले महीने होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे के लिए जिस 14 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ है उसमें टीम की कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज एलिसा हिली शामिल नहीं हैं। एशेज के दौरान हीली को पैर में चोट लग गई थी जो अभी तक ठीक नहीं हुई है और इसी वजह से वह इस सीरीज के लिए फिट नहीं थीं। ऑलराउंडर तालिया मैक्ग्राथ को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। अनुभवी ऐश गार्डनर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
25 साल की विकेटकीपर बल्लेबाज निकोल फाल्टम को पहली बार टीम का हिस्सा बनाया गया है। हालांकि, बेथ मूनी इस रोल के लिए पहली पसंद होने वाली हैं। फाल्टम टी-20 क्रिकेट की काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं। वह पिछले आठ सीजन से लगातार विमेंस बिग बैश लीग में हिस्सा लेती आ रही हैं और इस टूर्नामेंट में 90 मैच खेल चुकी हैं। हीली को छोड़ दें तो इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की सभी अनुभवी खिलाड़ी दौरे के लिए उपलब्ध रहने वाली हैं।
ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता शॉन फ्लेगलर ने कहा, निकोल को टीम में शामिल करना काफी रोमांचक है क्योंकि वह लंबे समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। वह बेथ के लिए एक मजबूत बैक-अप विकल्प प्रदान करेंगी जो आगामी सीरीज के दौरान विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने वाली हैं। हीली की अनुपस्थिति में बेथ ने एशेज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। यह महत्वपूर्ण है कि हम भविष्य की ओर देखना जारी रखें और निकोल निश्चित रूप से ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्हें हम लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में देख सकते हैं।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
तालिया मैक्ग्राथ (कप्तान), ऐश गार्डनर (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोल फाल्टम, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोबी लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।
ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं का न्यूजीलैंड दौरा
पहला टी-20, 21 मार्च: ईडन पार्क, ऑकलैंड
दूसरा टी-20, 23 मार्च: बे ओवल, टॉरंगा
तीसरा टी-20, 26 मार्च: स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन