ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही उन्होंने 3 मैचों की सीरीज (AUS-W vs WI-W) में 1-0 की बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ताहलिया मैक्ग्रा ने सबसे ज्यादा रन बनाये और 32 गेंदों में 60 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। इसके अलावा, ओपनिंग करने आईं एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने भी बेहतरीन पारी खेली और शानदार अर्धशतक बनाकर जीत का रास्ता तैयार किया। अपनी पारी के दौरान हीली ने कुछ जबरदस्त छक्के भी लगाए और एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम करने में सफल रहीं।
मुकाबले में टॉस गंवाकर, वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 147 रन बनाये। उनकी तरफ से कप्तान हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा रन बनाये और 99 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ताहलिया मैक्ग्रा और एलिसा हीली की अर्धशतकीय पारियों की मदद से आसान जीत दर्ज की।
एलिसा हीली ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए बनाया सबसे ज्यादा T20I छक्कों का रिकॉर्ड
कप्तान हीली ने 29 गेंदों में 56 रन बनाये और ताहलिया मैक्ग्रा के साथ 85 रनों की साझेदारी भी की। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और तीन छक्के भी लगाए। उन्होंने जैसे ही पहला छक्का लगाया, उसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली महिला बल्लेबाज बन गईं। इससे पहले नियमित कप्तान मेग लैनिंग और हीली ने संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 47 छक्के लगाए थे। अब ऑस्ट्रेलिया के लिए हीली के टी20 में 50 छक्के हो गए हैं। हालाँकि, लैनिंग की तुलना में उनके मैचों की संख्या ज्यादा है। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑलराउंडर एश्ली गार्डनर हैं, जिनके नाम 42 छक्के दर्ज हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का मेग लैनिंग हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में गार्डनर के पास शेष दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए सबसे ज्यादा टी20 छक्के लगाने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान को अपना बनाने का मौका होगा।