अगर हरमनप्रीत कौर ने वास्तव में कोशिश की होती तो क्रीज में पहुंच जातीं, रन आउट को लेकर ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर का बयान

Nitesh
हरमनप्रीत कौर ने अपने रन आउट को अनलकी बताया था
हरमनप्रीत कौर ने अपने रन आउट को अनलकी बताया था

ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने भारतीय महिला टीम (India Womens Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के सेमीफाइनल मुकाबले में रन आउट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हरमनप्रीत कौर रन आउट के मामले में अनलकी नहीं थीं। उनके मुताबिक अगर हरमन ने सही कोशिश की होती तो फिर वो क्रीज में पहुंच जातीं।

हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों पांच रन से हार का सामना करना। इसके साथ ही भारत के विश्‍व कप खिताब जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 167 रन बना सकी। भारतीय टीम के लिए मैच का टर्निंग प्‍वाइंट कप्‍तान हरमनप्रीत कौर का रन आउट होना रहा। उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गईं और मैच भारत के हाथ से फिसल गया।

हरमनप्रीत कौर के रन आउट को लेकर एलिसा हीली की प्रतिक्रिया

हरमनप्रीत कौर ने अपने रन आउट को अनलकी बताया लेकिन एलिसा हीली के मुताबिक हरमन ने सही तरह से कोशिश नहीं की। एबीसी स्पोर्ट पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

हरमनप्रीत कौर भले ही ये कहें कि वो काफी अनलकी थीं। लेकिन सच्चाई ये है कि वो वापस आ चुकी थीं और शायद क्रीज में भी पहुंच जातीं। अगर उन्होंने सही तरह से कोशिश की होती तो फिर वो एक्स्ट्रा दो मीटर क्रॉस कर लेतीं। अब आप कह सकते हैं कि आप अनलकी थीं लेकिन आपने उस वक्त कोशिश ही नहीं की। मुझे पता है कि हम मैदान में ये सब चीजें बोलते हैं। आपको अपने बेसिक पर ध्यान देना होता है और तभी आप बड़े टूर्नामेंट्स जीत पाते हैं।

आपको बता दें कि इस हार के साथ ही भारतीय महिला टीम का एक बार फिर से वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया।

Quick Links

Edited by Nitesh