कुत्तों की लड़ाई रोकने में ऑस्ट्रेलियाई स्टार की उंगली हुई चोटिल, करानी पड़ी सर्जरी

एलिसा हीली
एलिसा हीली

ऑस्ट्रेलिया की स्टार महिला विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) की उंगली चोटिल हो गई है और उन्हें इसके लिए सर्जरी करानी पड़ी है। दरअसल, हीली के घर पर उनके पालतू कुत्ते आपस में लड़ रहे थे और उनको अलग करने के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की उंगली में चोट लग गई। हीली को यह चोट तर्जनी उंगली में लगी। उनकी यह चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें सर्जरी करानी पड़ी है।

इस चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया में चल रहे महिला बिग बैश लीग में 22 अक्टूबर को सिडनी सिक्सर्स के लिए सिडनी थंडर के खिलाफ हुए मुकाबले में नहीं खेल पाईं थी। विकेटकीपर बल्लेबाज की ऑस्ट्रेलियाई टीम की साथी फिबी लिचफील्ड ने सबसे पहले उनकी चोट के बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि घर पर एक दुर्घटना के कारण हीली रविवार को एक्शन से बाहर रहीं।

वहीं अपनी चोट पर एलिसा हीली ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘अच्छी बात यह है कि कोई हड्डी नहीं टूटी है। कुत्तों की लड़ाई के दौरान यह एक अपराध स्थल जैसा लग रहा था। उन्हें छुड़ाने में मेरे एक धमनी में चोट लगी है। इसी ने स्थिति को थोड़ा गंभीर बना दिया। जब मैंने शुरू में अपनी उंगली को बाहर निकाला तो मुझे लगा कि मैं संघर्ष कर रही थी।’

एलिसा हीली सिडनी सिक्सर्स के लिए महिला बिगबैश लीग के ओपनिंग मैच में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते नजर आईं थी लेकिन सर्जरी के कारण वह सिडनी थंडर के खिलाफ नहीं खेल पाईं। हालांकि, बिग बैश लीग में आने वाले मुकाबले में खेलते नजर आएंगी या फिर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी, इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

आपको बता दें कि एलिसा हीली ने मेग लैनिंग की अनुपस्थिति में हाल ही में हुए वेस्टइंडीज दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तानी भी संभाली थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment