ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी प्रमुख T20 टूर्नामेंट से बाहर, भारत दौरे पर भी मंडराया खतरा 

WBBL - Sydney Sixers v Melbourne Stars
WBBL - Sydney Sixers v Melbourne Stars

WBBL 2023 में सिडनी सिक्सर्स (Sidney Sixers) के लिए खेल रहीं ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलिसा हीली (Alyssa Healy) पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। हीली को दाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर में गलती से उनके पालतू पिल्ले ने काट लिया था और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। हालाँकि, तब उम्मीद लगाई जा रही थी कि वो मौजूदा डब्ल्यूबीबीएल सीजन के आखिरी कुछ मैचों में शायद खेलती नजर आ जाएँ लेकिन अब वह बाहर हो गई हैं।

एलिसा हीली को पिछले सप्ताह के अंत में इंडेक्स फिंगर में गंभीर चोट लगी थी जब घर पर पालतू पिल्लों को उनके झगड़े के समय अलग करने की कोशिश में एक पिल्ले ने काट लिया था और उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी। हीली ने गुरुवार को अपने सर्जन से परामर्श किया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम के साथ चर्चा के बाद, वो फाइनल समेत WBBL के अन्य सभी मैचों से बाहर हो गईं।

एलिसा हीली ने टूर्नामेंट से बाहर होने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

यह वह खबर नहीं है जिसकी मैं उम्मीद कर रही थी क्योंकि मुझे डब्ल्यूबीबीएल में खेलना पसंद है और मुझे सिडनी सिक्सर्स से प्यार है, मेरा ध्यान अब पूरी तरह से उबरने और सही समय आने पर खेलने पर होगा। मैं सिक्सर्स टीम के साथ समय बिताना जारी रखूंगी और टीम और क्लब को प्रतियोगिता के बाकी हिस्सों में कामयाब होने में मदद करने के लिए हर संभव मदद की पेशकश करूंगी। मुझे डब्ल्यूबीबीएल को दूर से देखने में सक्षम होने में मजा आएगा क्योंकि टूर्नामेंट लगातार मजबूत होता जा रहा है।

डब्ल्यूबीबीएल के मौजूदा सीजन में हीली ने सिर्फ एक ही मुकाबला खेला और उसमें उन्होंने 10 रन बनाये थे। वहीं, सिक्सर्स का भी प्रदर्शन अभी तक के मैचों में खराब ही रहा है। टीम को अपने तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

भारत दौरे तक फिट होने का प्रयास करेंगी हीली

ऑस्ट्रेलिया को दिसंबर में भारत का दौरा करना है, जहाँ पर उसे अलग-अलग फॉर्मेट में कुल 7 मैच खेलने हैं। दाएं हाथ की दिग्गज खिलाड़ी का पूरा प्रयास होगा कि वो इस दौरे तक फिट हो जाएँ। नियमित कप्तान मेग लैनिंग की गैरमौजूदगी में उन्होंने ही कप्तान की भूमिका निभाई थी। ऐसे में, अगर लैनिंग वापसी नहीं करती हैं, तो हीली को एक बार फिर से यह भूमिका निभानी पड़ सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications