ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia Women Cricket Team) ने टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक शिकस्त के बाद जोरदार वापसी की और गुरुवार को भारत (India Women Cricket Team) को पहले वनडे में 21 गेंदें शेष रहते छह विकेट से मात दी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 282 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 46.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
एलिसा हीली के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले वनडे में जीत के बाद एलिसा हीली ने जबरदस्त उत्साह जाहिर किया। मैच के बाद हीली ने कहा, 'आप कभी खुद रास्ते से अलग हटकर अच्छे खिलाड़ियों को उनकी चीजें करने देते हैं। मैच में ओस देरी से आई, लेकिन मुझे लगता है कि गेंदबाजी करते समय आखिरी के 10 ओवर में हमें कड़ी लाइन-लेंथ रखनी चाहिए थी।'
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने साथ ही कहा, 'हमारी बैटिंग में सोच सनसनीखेज थी। हम इसी तरह की बल्लेबाजी का ब्लूप्रिंट मैदान पर देना चाहते थे। हमारे बल्लेबाजों ने मैदान से सटे शॉट शानदार तरीके से खेले, जिससे काफी मदद मिली। लड़कियों ने शानदार वापसी की और दिखाया कि हम कैसे खेलना चाहते हैं।'
वहीं प्लेयर ऑफ द मैच फिबी लिचफील्ड ने कहा, 'यह अवॉर्ड विशेष है। मैंने तीनों अवॉर्ड वनडे में जीते, जो कि विशेष है। शुरुआत में पेरी ने अपना खेल खेला और विकेट पर कई अच्छे शॉट्स खेले। मैंने धीमी शुरुआत की, लेकिन यह साझेदारी शानदार रही। जब हमने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, तो वो हमारा सर्वश्रेष्ठ था। पिच काफी सपाट हो चुकी थी। हमने जितना सोचा था, उतनी गेंद स्पिन नहीं हो रही थी। मुझे अपने खेल पर थोड़ा और काम करना है, साथ ही 80 पर आउट नहीं होना है।