'हमें यह गलती बहुत भारी पड़ गई', पहला T20I गंवाने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने निकाली भड़ास

India v Australia - Women
एलिसा हीली ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया

ऑस्‍ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia Women Cricket Team) को शुक्रवार को भारत (India Women Cricket Team) के हाथों पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 14 गेंदें शेष रहते 9 विकेट की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में हार के लिए अपनी बल्‍लेबाजी इकाई को दोषी ठहराया है।

मैच के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान एलिसा हीली ने कहा, 'यह आदर्श मैच नहीं था। हमने अच्‍छा नहीं खेला। मेरे ख्‍याल से निरंतर विकेट गंवाने से हमें नुकसान हुआ। आमतौर पर कुछ अच्‍छी साझेदारियां हमें मैच जिता देती हैं। हमारी बल्‍लेबाजी में गहराई है। हमें लगातार आगे बढ़ना होगा और खुद को परिस्थितियों में ढालना होगा।'

बता दें कि मुंबई के डीवाई पाटिल स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 19.2 ओवर में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने केवल 17.4 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

एलिसा हीली ने स्‍वीकार किया कि टॉस गंवाना महंगा पड़ा। उन्‍होंने मैच के बाद कहा, 'हमें टॉस गंवाना भारी पड़ गया वरना पहले हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में बढ़‍िया लेंथ पर गेंदबाजी की और हमारे लिए मुश्किलें खड़ी कर दी। हमें उनकी लेंथ के हिसाब से अपनी बल्‍लेबाजी में बदलाव करना पड़ा और इस कारण रणनीति में भी बदलाव करना पड़ा। हमें ज्‍यादा बदलाव करने पड़े क्‍योंकि मैच में किसी टीम को तो दूसरी पारी में गेंदबाजी करनी ही पड़ती।'

बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में तेज गेंदबाज टी साधू को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर चार ऑस्‍ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया महिला के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच रविवार को डीवाई पाटिल स्‍टेडियम में ही खेला जाएगा। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की कोशिश दमदार वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर करने पर होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now