इंग्लैंड के खिलाफ़ पकिस्तान टी20 टीम का ऐलान, शाहिद अफरीदी हुए बाहर

इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम टेस्ट मैच के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद एकदिवसीय सीरीज़ में पटखनी खाती नज़र आरही है। पकिस्तान को इंग्लैंड के विरुद्ध इस दौरे पर चार टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच की सीरीज़ खेलनी थी। जिसमें से चार टेस्ट मैच के ख़त्म होने के बाद सीरीज़ 2-2 से बराबर रही। इस सीरीज का पहला और चौथा मैच मेहमान पकिस्तान टीम ने जीता था जबकि दूसरा और तीसरा मैच मेज़बान इंग्लैंड की झोली में गिरा और सीरीज 2-2 से बराबर रही। टेस्ट सीरीज के बाद अब बारी थी इन दोनों टीमों के वनडे सीरीज की जिसमें दोनों ही टीमें जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहती थी। पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में इंग्लैंड 4-0 से बढ़त बना चुका है और सीरीज़ भी अपने नाम कर चुका है। वनडे सीरीज के बाद इन दोनों टीमों को एक मात्र टी20 मैच खेलना है जो 7 सितम्बर को ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जायेगा। वनडे सीरीज के बाद होने वाले टी20 मैच के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान हो चुका है। ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जाने वाले मैच के लिए इंग्लैंड ने एक मज़बूत स्क्वाड बनाया है। इंग्लैंड के बाद पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी इस एक टी20 मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टी20 मैच के लिए पकिस्तान टीम के सभी दिग्गज खिलाड़ी मौजूद होंगे पर बूम बूम आफरीदी का जलवा इस मैच में भी नहीं दिखेगा। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अभी भी अपने घुटने की चोट से जूझ रहे हैं जो उन्हें वर्ल्ड टी20 के समय से परशान करती चली आ रही है। जिसके बाद उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ी और खराब फॉर्म से भी गुज़ारना पड़ा। वहीं जहां एक तरफ आफरीदी टीम से बाहर हुए हैं तो दूसरी तरफ टीम में एक नया चेहरा शामिल किया गया है। 13 सदस्यों की इस टीम में 21 वर्षीय बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अमाद बट को शामिल किया गया है। शाहिद आफरीदी की जगह टीम में सरफ़राज़ अहमद को कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा गया है जो पहली बार पकिस्तान की कमान संभालते नज़र आयेंगे। बट ने हाल में ही ए सीरीज़ के दौरान इंग्लैंड के विरुद्ध बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 12 विकटें हासिल की थी। इसके साथ साथ बट ने घरेलु टी20 मुकाबलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस टी20 मैच के लिए पाकिस्तान टीम का 13 सदस्यों का दल कुछ इस प्रकार है: टी20 स्क्वाड: सरफ़राज़ अहमद (कप्तान), खालिद लतीफ़, शरजील खान, शोएब मलिक, मोहम्मद रिज़वान, बाबर आज़म, मोहम्मद नवाज़, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज़, मोहम्मद इरफ़ान, सोहैल तनवीर, अमाद बट

Edited by Staff Editor