अम्बाती रायडू ने भारत के लिए एकदिवसीय मैचों में मौका मिलने पर बढ़िया प्रदर्शन ही किया है। हालांकि इसके बावजूद उन्हें टीम में नियमित मौका नहीं मिलता है और भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच पिछले साल जून में ज़िम्बाब्वे में खेला था। रायडू ने आज इसी बात को मद्देनज़र रखते हुए कहा कि वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहना चाहते हैं, भले ही भारतीय टीम में उनका चयन हो न हो। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा रायडू ने कहा," मेरे हिसाब से मेरा मुकाबला खुद मुझसे ही है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन टीम में है और मेरा चयन होता या नहीं, क्योंकि ये मेरे हाथ में नहीं है। मेरा काम है बढ़िया प्रदर्शन करना। जब तक मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूँ और लगातार अच्छा खेल रहा हूँ, तब तक मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं भारत के लिए खेल रहा हूँ या नहीं। भारतीय टीम में आने के लिए अभी काफी जबरदस्त मुकाबला है और सभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।" रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की तरफ से खेलने वाले रायडू इस सीजन में चोटिल होने के कारण नहीं खेल सके थे। हालांकि उसके बाद उन्होंने इंटर जोनल टी20 टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन किया। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ भारत ए के लिए उन्होंने शतक भी लगाया था। विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत भी रायडू ने बढ़िया पारी खेलकर की है। रायडू ने भारत की तरफ से अभी तक 34 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 50.23 की जबरदस्त औसत से 1055 रन बनाये हैं। इतने बेहतरीन औसत के बावजूद रायडू का लगातार टीम में न होना थोड़ा अजीब तो लगता है। रायडू ने 6 टी20 अंतर्राष्ट्रीय भी खेले हैं। आईपीएल में रायडू मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं और वहां भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। अब देखना है कि विजय हजारे ट्रॉफी के बाकि मैचों के बाद आईपीएल में उनका इस सीजन में कैसा प्रदर्शन रहता है और क्या उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा?