दिलीप ट्रॉफी के चलते चतुष्कोणीय सीरीज के लिए भारत ए और भारत बी की टीमों में दो बदलाव किये गए हैं। अम्बाती रायडू और केदार जाधव को क्रमशः भारत ए और भारत बी की टीमों में शामिल किया गया है। उन्हें भारत ए के सिद्धेश लाड और भारत बी के रिकी भुई के स्थान पर जगह दी गई है, ये दोनों खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी में खेलेंगे। चतुष्कोणीय सीरीज की अन्य दो टीमें दक्षिण अफ्रीका ए तथा ऑस्ट्रेलिया ए है। दिलीप ट्रॉफी में सिद्धेश लाड इंडिया रेड और रिकी भुई इंडिया ब्लू का प्रतिनिधित्व करेंगे। केदार जाधव काफी लम्बे समय बाद मैदान पर लौट रहे हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहला मैच खेलते हुए उन्हें हेमस्ट्रिंग समस्या हुई थी। इसके बाद वे पूरे आईपीएल से बाहर हो गए थे। भारत की विश्वकप योजनाओं के चलते किये गए आयरलैंड और इंग्लैंड दौरों पर भी जाधव टीम से बाहर रहे थे। उस वक्त तक वे पूरी तरह फिट नहीं थे। अम्बाती रायडू ने आईपीएल में शानदार फॉर्म दर्शाई थी और 600 से अधिक रन भी उन्होंने जड़े थे। इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें भारतीय वन-डे टीम का हिस्सा बनाया गया था लेकिन यो-यो टेस्ट में फेल होने की वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। चतुष्कोणीय टूर्नामेंट में 4 मैच लगातार बारिश की भेंट चढ़ गए थे। इसके बाद विजयवाड़ा के सभी मैच बेंगलुरु स्थानांतरित कर दिए गए। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 23 अगस्त को पांचवां मैच इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेला जा रहा है। कुछ मुकाबले बेंगलुरु के अलूर में भी कराए जा सकते हैं। वहां भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच हुए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच का सफल आयोजन किया जा सकता है। रायडू और केदार जाधव के आने से भारत की ए और बी टीमों को फायदा होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों के पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव है।