इन दिनों सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy) टूर्नामेंट चल रहा है, जहां कई खिलाड़ियों के बल्ले और गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। हालांकि, बड़ौदा (Baroda Cricket team) और सौराष्ट्र (Saurashtra Cricket team) के बीच बुधवार को खेला गया मुकाबला खिलाड़ियों के बीच विवाद के कारण सुर्खियों में रहा।
बड़ौदा के अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) और सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) के बीच जोरदार विवाद हुआ और मैदानी अंपायर व अन्य खिलाड़ियों को हस्तक्षेप करके बीच-बचाव कराना पड़ा। दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद का वीडियो वायरल हो चुका है।
सौराष्ट्र और बड़ौदा के बीच ग्रुप डी का मुकाबला खेला जा रहा था। यह घटना सौराष्ट्र की पारी के 9वें ओवर की है। रायडू और जैक्सन के बीच अचानक ही झगड़ा होने लगा। जानकारी मिली है कि बड़ौदा के कप्तान अंबाती रायडू ने सौराष्ट्र के विकेटकीपर पर कुछ तंज कसा, जिससे शेल्डन जैक्सन भड़क गए और दोनों के बीच विवाद होने लगा।
आप भी यहां देखें वीडियो :
वीडियो में नजर आ रहा है कि अंपायर और अन्य खिलाड़ियों ने समय पर बीच-बचाव किया और दोनों खिलाड़ियों के बीच बढ़ते विवाद को रोक दिया। मैच की बात करें तो सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।
बड़ौदा ने मितेश पटेल (60) और विष्णु सोलंकी (51) की अर्धशतकीय पारियों के सहारे निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 175 रन बनाए। सौराष्ट्र की तरफ से जयदेव उनादकट, कुशांग पटेल और धमेंद्रसिंह जडेजा को एक-एक विकेट मिला। जवाब में सौराष्ट्र ने समर्थ व्यास (97) की उम्दा पारी की बदौलत दो गेंदें शेष रहते हुए चार विकेट से मैच जीत लिया। समर्थ व्यास ने 52 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्के लगाए।
वहीं अंबाती रायडू और शेल्डन जैक्सन का प्रदर्शन मैच में खास नहीं रहा। रायडू तो बिना खाता खोले आउट हुए। उन्हें जयदेव उनादकट ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया। वहीं शेल्डन जैक्सन ने 16 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए। मेरीवाला ने जैक्सन को क्लीन बोल्ड किया।