भारतीय टीम में वापसी करना मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य: अम्बाती रायडू

Rahul

भारतीय टीम के लिए हर एक मौके पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले अम्बाती रायडू पर सबकी नजर वर्ष 2001 में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान पड़ी थी। रायडू ने काफी लम्बे समय के बाद वर्ष 2013 में भारतीय टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया था। हिन्दू अख़बार से बातचीत के दौरान हैदराबाद के इस बेहतरीन बल्लेबाज ने अपने इरादे साफ़ करते हुए कहा है कि उनका अगला और सबसे बड़ा लक्ष्य भारतीय टीम में वापसी करना होगा। अम्बाती रायडू ने विश्वास जताते हुए कहा, 'मुझे भरोसा है और मेरा यह मानना है कि एक क्रिकेटर और खास तौर पर किसी बल्लेबाज के लिए सबसे अहम दिन 28 से 35 साल की उम्र के बीच होते हैं और मुझे ऐसा लगता हैं कि आने वाला समय मेरे लिए अच्छा होने वाला है। मैं पिछले कई सालों से निरंतर शानदार बल्लेबाजी कर रहा हूँ और बल्लेबाज के रूप में अभी अपने शिखर पर हूँ।' रायडू ने आगे कहा कि आपको एक ख़िलाड़ी के तौर पर हर टूर्नामेंट में अपना प्रदर्शन देना होता है और अपने आप को साबित करना होता है। हाल ही में हमारी मुंबई इंडियंस टीम ने आईपीएल का ख़िताब जीता है, जिसमे मैंने अपना छोटा लेकिन महत्वपूर्ण योगदान दिया था। मुझे इस बात पर काफी गर्व भी है और मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश भी हूँ। अम्बाती रायडू मुंबई इंडियंस के लिए साल 2009 से आईपीएल में खेल रहे हैं। रायडू ने मुंबई के द्वारा जीते गए तीन खिताबों में अपना अहम किरदार निभाया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 27 साल की उम्र में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ साल 2013 में अपना पहला मैच खेला था। अपने पहले मैच में ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले ख़िलाड़ी के तौर पर अर्धशतक भी जमाया था। रायडू ने घरेलू स्तर पर भी उम्दा बल्लेबाजी की है। वह पहले हैदराबाद के लिए खेलते थे, लेकिन बाद में वह बड़ौदा के लिए रणजी खेलने लगे और अब फिर से वह अपनी घरेलू टीम हैदराबाद के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आये थे। भारतीय टीम के लिए रायडू ने 34 वनडे मैच में 50 से अधिक औसत से 1055 रन बनाये हैं, जिसमें उन्होंने शानदार 2 शतक भी लगाये हैं। चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर हुए रायडू उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द ही टीम में उनकी वापसी होगी।

Edited by Staff Editor