"अगर अंबाती रायडू भारतीय टीम के लिए दोबारा खेलते नजर आएं तो मुझे कोई हैरानी नहीं होगी"

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

राजस्थान रॉयल्स के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अंबाती रायडू भारतीय टीम में दोबारा वापसी कर सकते हैं। हॉग के मुताबिक अगर रायडू भारतीय टीम के लिए दोबारा खेलते नजर आएं तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।

अंबाती रायडू ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने मुश्किल में फंसी चेन्नई सुपर किंग्स की पारी को संभाला था और 48 गेंद पर 71 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी थी।

ब्रैड हॉग ने कहा कि अंबाती रायडू सीएसके के अगले मैच में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतक बना सकते हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि सीएसके के पास बैटिंग में काफी गहराई है। मेरे हिसाब से अंबाती रायडू नंबर 4 पर एक बार फिर बेहतरीन पारी खेल सकते हैं। मुझे इस बात पर कोई हैरानी नहीं होगी अगर अंबाती रायडू भारतीय टीम के लिए दोबारा खेलते नजर आते हैं। मेरे हिसाब से ये आईपीएल उनके लिए शानदार रहने वाला है। ब्रैड हॉग ने कहा कि अंबाती रायडू अगले मैच में एक और अर्धशतक बनाएंगे और मैन ऑफ द मैच होंगे।

ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में ड्वेन ब्रावो के खेलने को लेकर आई बड़ी अपडेट

हरभजन सिंह ने भी अंबाती रायडू को लेकर दिया था बड़ा बयान

इससे पहले हरभजन सिंह ने भी अंबाती रायडू को लेकर बड़ा बयान दिया था और कहा था कि रायडू ने अपनी इस पारी से दिखा दिया है कि वो 2019 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह पाने के हकदार थे।

हरभजन सिंह ने अंबाती रायडू की काफी तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप की टीम में उन्हें नहीं चुनकर उनके साथ काफी अन्याय किया गया। उन्हें उस टीम का हिस्सा निश्चित तौर पर होना चाहिए था। उन्होंने अपनी इस पारी से दिखा दिया है कि उनके पास कितनी क्षमता है।

आपको बता दें कि आईपीएल के इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया था। मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे और चेन्नई सुपर किंग्स ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 20वें ओवर में आसानी से हासिल कर लिया था।

ये भी पढ़ें : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस मिडिल ऑर्डर के साथ मैच नहीं जीत सकती है - आकाश चोपड़ा

Quick Links