CWC 2023: "पता नहीं किसका विचार था" वर्ल्ड कप फाइनल की धीमी पिच को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी की तीखी प्रतिक्रिया

फाइनल मुकाबले की पिच सवालों के घेरे में रही
फाइनल मुकाबले की पिच सवालों के घेरे में रही

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (IND vs AUS) को मात देकर छठी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी। हालाँकि, उस मैच में धीमी पिच का इस्तेमाल किया गया था और उसको लेकर काफी सवाल भी उठे थे। अब इस मामले में पूर्व भारतीय खिलाड़ी अम्बाती रायडू (Ambati Rayudu) की भी प्रतिक्रिया आई है, जिनका मानना है कि फाइनल जैसे बड़े मुकाबले के लिए पिच सही नहीं थी।

अम्बाती रायडू के मुताबिक फाइनल मुकाबला धीमी और बेजान पिच पर नहीं खेला जाना चाहिए था। द रणवीर शो पर उन्होंने कहा,

फाइनल के लिए विकेट बहुत धीमा और बेजान था। मुझे नहीं पता कि यह किसका विचार था। मुझे लगता है कि नॉर्मल पिच बेहतर होती, क्योंकि हम ऑस्ट्रेलियाई टीम से काफी मजबूत थे। हमें फाइनल में यह सब नहीं करना था। यह सिर्फ एक अच्छा क्रिकेट विकेट होना चाहिए था, जो दुर्भाग्य से, ऐसा नहीं था।

रायडू ने आगे कहा कि अगर 2023 वर्ल्ड कप फाइनल की पिच भारत के पक्ष में तैयार की गई थी, तो यह बहुत बुद्धिमानी भरा निर्णय नहीं था। उन्होंने कहा,

मुझे नहीं पता कि किसी ने इसके बारे में सोचा है या जानबूझकर ऐसा किया है। यदि उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया है तो यह बेवकूफ़ी है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्होंने ऐसा किया होगा।

गौरतलब हो कि फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी दी थी और भारतीय बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। भारतीय टीम 50 ओवर में सिर्फ 240 रन बना पाई थी। वहीं, लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में झटके लगे थे लेकिन इसके बाद पिच बल्लेबाजी के बेहतर हो गई और इसका पूरा फायदा ट्रैविस हेड (137) और मार्नस लैबुशेन की जोड़ी ने उठाया था और 192 रन जोड़ते हुए अपनी टीम की 6 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस तरह लगातार 10 मैच जीतने के वाली भारतीय टीम का खिताबी जीत का सपना अधूरा रह गया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now