इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय टीम में वापसी करने वाले अंबाती रायडू यो-यो टेस्ट को पास करने में विफल रहे हैं, जिसके कारण वो टीम से एक बार फिर बाहर हो सकते हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले आसानी से इस टेस्ट को पास किया। अंबाती रायडू के अलावा भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस टेस्ट को पास किया और इस बात की उम्मीद की जा रही है कि रायडू को इसका खामियाजा टीम से बाहर होकर चुकाना पड़ सकता है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अंबाती रायडू इस टेस्ट को पास करने के लिए 16.1 का स्कोर पार करने में नाकाम रहे हैं। हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में रायडू ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उसी प्रदर्शऩ के दम पर उन्होंने एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी की थी। इस सीजन में उन्होंने लगभग 150 की स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए। चेन्नई सुपरकिंग्स के चैंपियन बनने में रायडू का काफी अहम किरदार था। भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए यो-यो टेस्ट को पास करना अनिवार्य है। इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट अकादमी में सभी भारतीय खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट हुआ। विराट कोहली, भुवनेश्नर कुमार, महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने सबसे पहले यह टेस्ट लिया। इन सभी ने आसानी से इस टेस्ट को पास किया, यहां तक कि भारतीय कप्तान विराट कोहली इस टेस्ट को देते हुए बिल्कुल भी परेशानी में नजर नहीं आए। विराट कोहली को चोट के कारण काउंटी क्रिकेट से अपना नाम वापस लेना पड़ा था। इसके बाद जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और मनीष पांडे टेस्ट के लिये गए, जिन्होंने भी इस टेस्ट को पास किया। भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरूआत 3 जुलाई से होगी। हालांकि इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 27 और 29 जून को डब्लिन में दो टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है।